11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभावि के स्थापना दिवस में सम्मानित होंगे सेवानिवृत्त कर्मचारी

विनोबा भावे विश्वविद्यालय का 33वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. इसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार होंगे.

विभावि का 33वां स्थापना दिवस समारोह 17 सितंबर को, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथिप्रतिनिधि, हजारीबाग

विनोबा भावे विश्वविद्यालय का 33वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. इसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार होंगे. स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक गुरुवार को विभावि के आर्यभट्ट सभागार में हुई. अध्यक्षता कुलपति सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने की. कुलपति ने कहा कि सभी समितियां अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे ताकि कार्यक्रम बेहतर ढंग से संपन्न हो. संचालन सीसीडीसी डॉ किशोर कुमार गुप्ता ने किया. उन्होंने सभी उप समितियों के कार्यों की चर्चा की. कुलपति ने बताया कि कुलाधिपति का आगमन 17 सितंबर को विभावि परिसर में सुबह 10:40 बजे होगा. सर्वप्रथम उनके द्वारा आचार्य विनोबा भावे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण का कार्यक्रम होगा. स्थापना दिवस का आयोजन स्वामी विवेकानंद सभागार में होगा. बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि वित्तीय नियमों का पालन करते हुए सभी खर्च किए जायेंगे. विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो मिथिलेश कुमार सिंह दो दिन के अंदर पिछले एक वर्ष में अवकाश प्राप्त करने वाले शिक्षक व शिक्षकेत्तर साथियों की सूची जारी करेंगे. सभी पूर्व साथियों को स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित किया जायेगा. सभी विभागों से निश्चित संख्या में विद्यार्थी कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे. आवश्यकता पड़ने पर सबको पास उपलब्ध करवायी जायेगी. बैठक में डॉ अशोक कुमार मंडल, डॉ विनोद रंजन, डॉ पंकज माझी समेत अन्य शिक्षकों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

समारोह की तैयारी के लिए 15 उपसमिति के संयोजकों को जिम्मेवारी

अवकाश प्राप्त साथियों से संबंधित मामलों के लिए बनायी गयी उपसमिति के संयोजक डॉ राखो हरि प्रसाद को बनाया गया है. वित्त पदाधिकारी प्रो सुरेंद्र कुमार कुशवाहा को निमंत्रण पत्र वितरण उप समिति, डॉ जॉनी रुफिन तिर्की को सांस्कृतिक कार्यक्रम उप समिति, डॉ उमेंद्र कुमार को परिसर के सौंदर्यीकरण उप समिति, प्रो मिथिलेश कुमार सिंह को उद्घोषणा उप समिति, डॉ एसज़ेड हक को प्रकाशन विभाग उप समिति, डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता को फोटोग्राफी, मंच की साज-सजा, मंच का प्रबंधन व विवेकानंद सभागार में बैठने की व्यवस्था से संबंधित उप समितियों का संयोजक बनाया गया है. डॉ शत्रुघन कुमार पांडे को प्रतिमा स्थल व प्रेस मीडिया, डॉ एसएम कैसर को जलपान उप समिति, डॉ इंद्रजीत कुमार को शॉल व मोमेंटो क्रय उप समिति, डॉ किशोर कुमार गुप्ता को शॉल व मोमेंटो वितरण उप समिति के संयोजक का दायित्व दिया गया है. बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ मो मोख्तार आलम ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें