संवाददाता, पटना शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के नाम पर साइबर शातिर ने दो लोगों से 3.21 लाख रुपये की ठगी कर ली है. इस संबंध में दोनों ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. शास्त्रीनगर के आकाश और पीरबहोर के मो. सद्दाम को अंजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने स्टॉक एक्सचेंज का कर्मचारी बता कहा कि कम पैसा लगाने पर आप रातों रात ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. दोनों से शातिरों ने यही बात कही. इसके बाद दोनों ने उसके बताये गये टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ गये. जुड़ने के बाद थोड़ा-थोड़ा पैसा कर आकाश ने 1.21 लाख रुपये और मो. सद्दाम ने दो लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिया. चार दिन बाद शातिर ने दोनों से कहा कि आपका पैसा पांच गुणा हो गया है. यह देख दोनों ने जब पैसा निकालने के लिए कहा तो शातिर फिर से पैसा डालने के लिए कहने लगे. दोनों ने जब पैसा देने से इनकार किया तो शातिर ने पहले टेलीग्राम ग्रुप से निकाल दिया. इसके बाद नंबर ब्लॉक कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है