– जक्कनपुर थाना क्षेत्र के कन्नू लाल रोड का मामला
– कमरे से सुसाइड नोट भी हुआ बरामद– पूजा करने मंदिर गयी थी पत्नी
संवाददाता, पटनाजक्कनपुर थाना क्षेत्र के कन्नू लाल रोड स्थित एक मकान में रहने वाले रिटायर्ड पेशकार कमल किशोर मेहरोत्रा (65 वर्षीय) ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं कमल किशोर मेहरोत्रा, अपनी मौत की तारीख खुद तय कर रहा हूं. एक दिन सबको जाना है. मेरे जाने के बाद मेरे परिवार के किसी सदस्य को तंग नहीं किया जाये. अपनी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं. मृतक अपनी पत्नी के साथ रहते थे. गुरुवार की सुबह पत्नी मंदिर पूजा करने गयी थी. इसी दौरान कमल किशोर ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया. रिटायरमेंट से पहले कमल पटना सिविल कोर्ट में पेशकार के रूप में तैनात थे. सुसाइड की जानकारी मिलते ही मौके पर जक्कनपुर थाने की पुलिस पहुंच गयी. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जक्कनपुर थानाध्यक्ष ऋतुराज कुमार सिंह ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद से वह पत्नी के साथ घर पर ही रह रहे थे. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है.
रिटायरमेंट के बाद से ही परेशान थे
जानकारी के अनुसार कमल किशोर रिटायरमेंट के बाद से ही परेशान रह रहे थे. किसी से मिलना-जुलना और घर से बाहर निकलना भी कम कर दिया था. पुलिस ने बताया कि पत्नी से घटना के संबंध में पूछा गया, लेकिन वह फिलहाल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं. दोनों का एक बेटा है, जो पुणे में रहकर पढ़ाई करता है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है