ठाकुरगंज.ठाकुरगंज बाजार में बुधवार देर शाम दो पक्षों में विवाद के बाद के बाद एक युवक को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि दुकानदार के साथ विवाद के बाद मामला बढ़ गया था. दूसरे पक्ष के सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए और विरोध करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह ठाकुरगंज थानाध्यक्ष डीएसपी अदिति सिन्हा और एसडीपीओ मंगलेश कुमार मौके पर पहुंचे और उत्तेजित लोगो को शांत कराया. स्थानीय लोगों के बयान और निशानदेही पर पुलिस ने एक युवक विशाल उर्फ पप्पू को फिलहाल हिरासत में लिया है .उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर घटना स्थल से हटा दिया और उस स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
वहीं घटना के बाद एहतियातन विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया है और गश्त तेज कर दी गयी है. गुरुवार की सुबह बाजार में तनावपूर्ण स्थिति देखी गई. धीरे धीरे दुकानें खुल गयी.वहीं पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई:एसडीपीओ
देर रात्रि एसडीपीओ 2,मंगलेश कुमार ने वीडियो जारी करते हुए स्थित स्पष्ट करते हुए कहा कि दो पक्षो में विवाद हुआ है. दोनों पक्ष के लोगों के साथ बैठक की गई है. एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. वही इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में उड़ रही अफवाह के बीच जिला पुलिस ने भी बयान जारी कर लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. इस मामले में एसपी सागर कुमार ने कहा कि ठाकुरगंज मामले में अफवाह फैलाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जायगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है