अररिया पहुंचे आइजी शिवदीप लांडे, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक फोटो:44- गार्ड ऑफ ऑनर लेते आइजी शिवदीप लांडे. फोटो:45- आइजी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते एसपी. प्रतिनिधि, अररिया पूर्णिया प्रक्षेत्र के आइजी शिवदीप वामनराव लांडे गुरुवार को अररिया पहुंचे. सुबह करीब 11 बजकर 06 मिनट समाहरणालय परिसर पहुंचने पर आइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान मौके पर एसपी अमित रंजन मौजूद थे. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी ने पुष्पगुच्छ देकर आइजी श्री लांडे का स्वागत किया. इसके बाद आइजी शिवदीप लांडे ने एसपी व डीएसपी स्तर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ हीं कई दिशा निर्देश भी दिया. मौके पर आइजी शिवदीप वामनराव लांडे ने कहा कि अपराधियों के लिए खुद मैं एक मैसेज हूं. संगठित अपराध को रोकना पुलिस की प्राथमिकता होगी. उन्होंने इसके लिए मजबूत व ठोस रणनीति बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए सीमांचल के जिलों के एसपी को भी विशेष रूप से निर्देश दिया गया है. आइजी ने कहा कि अवैध इंट्री रोकने के लिए भी दिशा निर्देश दिया गया है. स्मैक के कारोबारियों पर नकेल कसा जायेगा. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि युवा वर्ग नशे की लत से दूर रहे. अपना कैरियर संवारने में ध्यान लगाएं. नशा पूरे समाज के लिए घातक है. किसी प्रकार के नशे का सेवन कही से भी उचित नहीं है. अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधिकारियों को जो निर्देश दिए गये हैं. उसका रिजल्ट आने वाले समय में दिखेगा. उन्होंने कहा कि एसपी के साथ जिले के अपराध की समीक्षा की गई है. वहीं उन्होंने शराबबंदी कानून के तहत चेकपोस्ट पर चेकिंग बढ़ाये जाने का निर्देश दिया. अररिया की मीडिया हेल्पफुल मीडिया को लेकर उन्होंने कहा कि यहां की मीडिया शुरुआत से ही काफी हेल्पफुल रही है. मैंने जहां भी कार्य किया. अभी तक के मेरे करियर में हरेक जगह को देखते हुए मैं खुलकर कह सकता हूं कि अररिया की मीडिया मुझे काफी कॉपरेटिव लगी. एक सोसाइटी के लिए पुलिस के साथ जो हेल्पफुल रहा. यहां की मीडिया कहीं ऐसा नहीं दिखाई दिया है. —————- नवनिर्मित पुलिस लाइन का आइजी ने लिया जायजा फोटो:46- न्यूज पुलिस लाइन का दौरा करते आइजी. प्रतिनिधि, अररिया समाहरणालय परिसर में मीडिया से बात करने के बाद आइजी शिवदीप लांडे हड़ियाबाड़ा पंचायत समीप अररिया आरएस रोड में नवनिर्मित डिजास्टर रेजिलिएंट पुलिस लाइन में निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस लाइन के निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि 30 एकड़ में 53 करोड़ 22 लाख 50 हजार 865 रुपये की लागत से यह पुलिस लाइन तैयार हो रहा है. जहां पुलिस परिवार को रहने का पूरा इंतजाम होगा. यहां सारी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी. इस निर्माण कार्य को जल्दी पूरा कर लिया जायेगा. ताकि अररिया पुलिस लाइन सुख-सुविधाओं के साथ यहां शिफ्ट हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह पल काफी खुशी का पल है. जिला मुख्यालय में पुलिस लाइन बन रहा है. पुलिस वाले काम तो करते हैं. लेकिन अपने लिए कुछ काम नहीं हो पाता है. लेकिन यह एक बड़ा काम हो रहा है. यह जल्द ही पूरा हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है