प्रतिनिधि,बगहा गुरुवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे गंडक पार दियारा क्षेत्र में ठनका गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत दो की मौत हो गयी है. जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. बता दें कि मृतकों में बगहा नगर के वार्ड नंबर 25 गोड़ियापट्टी निवासी विनोद चौधरी (44 वर्ष) और वार्ड नंबर 16 आनंद नगर मोहल्ला निवासी कृष्णावती देवी (60 वर्ष) शामिल है. वहीं घायल महिला सुनैना देवी व माया देवी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में चल रहा है. गौरतलब हो कि मृत विनोद चौधरी और उनकी पड़ोसी सुनैना देवी खेत में काम करने के लिए गंडक पार दियारा क्षेत्र में गए थे. अचानक तेज गर्जन और बारिश के बीच ठनका गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के क्रम में विनोद चौधरी को मृत घोषित कर दिया. वहीं चिकित्सक डॉ. घनश्याम ने बताया कि सुनैना देवी का इलाज चल रहा है. जबकि दूसरी ओर घटना में कृष्णावती देवी अपने पति किशन चौधरी के साथ धान के खेत में काम कर रही थी. अचानक ठनका गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. आसपास के किसानों की मदद से कृष्णावती देवी के शव को बगहा लाया गया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया. वही मृत कृष्णावती देवी के पति किशन चौधरी ने बताया कि दोनों साथ में खेतों में काम करने के लिए गए थे. इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ बिजली तड़की, एक रोशनी हुआ. आवाज इतनी तेज थी कि मैं भी गिर गया. उठा तो पत्नी की मौत हो चुकी थी. पत्नी के सिर पर ठनका गिरा था. इसकी सूचना मिलते ही नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच परिजनों से रूबरू होते उनका फर्द बयान दर्ज कराते हुए दोनों शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है. बता दें कि ठनका गिरने से मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि दयाशंकर सिंह, राहुल सिंह, विंध्याचल राम समेत अन्य लोग अस्पताल पहुंचे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है