17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SIWAN NEWS : बदमाशों ने स्कूल परिसर में की कई राउंड फायरिंग

siwan news : जामो थाना के हरिहरपुर खुर्द स्थित विशेश्वर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में अपराधी फायरिंग कर दहशत फैला रहे थे. विद्यालय पहुंचे तीन अपराधियों ने शिक्षकों को जान से मारने की नीयत से तकरीबन 6 से 7 राउंड फायरिंग की.

सीवान. एक तरफ जहां शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ गुरुवार को विद्यालय का औचक निरीक्षण करने सीवान के भगवानपुर हाट पहुंचे थे, वहीं, दूसरी ओर जामो थाना के हरिहरपुर खुर्द स्थित विशेश्वर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में अपराधी फायरिंग कर दहशत फैला रहे थे. विद्यालय पहुंचे तीन अपराधियों ने शिक्षकों को जान से मारने की नीयत से तकरीबन 6 से 7 राउंड फायरिंग की. घटना गुरुवार की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में शिक्षकों ने बताया कि गुरुवार की सुबह एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आये और चापाकल पर पानी पी रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने विद्यालय के ही एक छात्र को हथियार दिखाया. तभी शिक्षकों की नजर उस पर पड़ गयी. इसके बाद शिक्षकों ने इसका विरोध किया. तभी तीनों युवक आये और हेडमास्टर को गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी देने लगे. इसका शिक्षकों ने विरोध किया. इसी दौरान तीनों युवक हथियार लहराने लगे. शिक्षकों ने कहा कि यह विद्यालय है, तब वे लोग सभी को गाली देने लगे. इसके बाद शिक्षकों से हाथापाई हुई और तीनों युवक बाइक छोड़ भागने लगे. इसके बाद फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके विरोध में शिक्षकों ने पत्थर चलाना शुरू कर दिया. इसके बाद तीनों अपनी बाइक लेकर फरार हो गये. शिक्षक ने बताया कि एक युवक हेलमेट पहने हुए था, जबकि दो युवक अपना मुंह गमछे से बांधे हुए थे. शिक्षक ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पूर्व पूछताछ के क्रम में युवकों ने अपना घर हरिहरपुर बताया था, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है. ——————————– क्या कहते हैं एसपी जामो बाजार थाना क्षेत्र के समीप गोली चलने की सूचना मिली है. पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि बाइक सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विशेश्वर उच्च विद्यालय के पास फायरिंग की गयी है. फायरिंग के क्रम में किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आयी है. पुलिस फायरिंग के कारणों की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें