रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के खरपट्टी गांव में फंदे से लटका एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान गांव के ही सोनेलाल महतो के पुत्र नरेश महतो(35 वर्ष) के रूप में की गयी है. गुरूवार की सुबह उसके घर में ही घर के छप्पर से रस्सी के फंदे शव लटकता हुया पाया गया. ग्रामीणों के अनुसार, मृतक रून्नीसैदपुर में ही साइकिल मरम्मत की दुकान पर काम करता था. बताया गया है कि आपसी जमीनी विवाद के कारण करीब चार वर्ष पूर्व उसके पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या में उसके भाई को आरोपित किया गया था. मृतक के दो पुत्र है. पत्नी की हत्या के बाद उसके दोनों बच्चे का पालन पोषण उस बच्चे के ननिहाल में हो रहा है. मृतक अकेले घर पर तो कभी बाहर रह कर मेहनत मजदूरी करता था. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सीतामढी भेजा. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक की मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा. बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से कोई आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हो सका है. आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है