-फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाबत पुलिस कोर्ट से लेगी गिरफ्तारी वारंट
मुजफ्फरपुर.
पारू में हुए किशोरी हत्याकांड में सेंट्रल जेल में बंद मुख्य आरोपी संजय राय समेत चारों आरोपियों पर पुलिस चार्जशीट की तैयारी कर रही है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में केस के आइओ ने इसके बाबत कवायद शुरू कर दी है. हत्याकांड में पुलिस मुख्य आरोपी संजय राय के अलावा पंकज राम, चुन्नू पासवान, मुन्ना राम व मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं, दो आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी को लेकर उनके सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की है. लेकिन, वे पकड़ में नहीं आ रहे हैं. अब पुलिस कोर्ट में अर्जी देकर गिरफ्तारी वारंट लेगी. इसके बाद इश्तेहार और कुर्की की कवायद की जाएगी. चर्चा है कि जिला पुलिस के वरीय पदाधिकारी इस केस में स्पीडी ट्रायल चलावा कर आरोपियों की सजा दिलाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस चार्जशीट समेत अन्य प्रक्रिया को पूरी करने में जुटी हुई है. 12 अगस्त को पारू थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी की हत्या कर शव को पोखर के पास फेंक दिया गया था. हत्या के बाद अगले कुछ दिनों के लिए गांव में तनाव था. पुलिस टीम ने मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर पूरे मामले का खुलासा किया था. इसमें शामिल मुख्य आरोपी संजय राय समेत पांच को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. इसके अलावा संजय राय को भगाने में मदद करने वाले वाहन मालिक को भी जेल भेजा गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है