मोतिहारी. सहकारिता आंदोलन को गति देने के लिए सहकारिता मंत्री की पहल पर राज्य के सभी को- ऑपरेटिव बैंकों में शुरू किए गए अभियान के तहत जिले के सभी दी-मोतिहारी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा में उत्सवी माहौल में खाता खोलने का कार्य चल रहा है. इस दौरान बैंक शाखाओं में कैंप लगाकर लाभुकों का जीरो बैलेंस पर खाता खोला जा रहा है. बैंक के प्रबंध निदेशक हरिशंकर कुमार ने बताया कि सहकारिता बैंक से उपभोक्ताओं को जोड़ने की यह मुहिम पूरे राज्य में शुरू की गयी है. मुख्यमंत्री ने भी अपना खाता खोलकर को ऑपरेटिव बैंक के कर्मियों का उत्साहवर्द्धन किया है. यह अभियान पूरे एक महीने यानी 07 अक्तूबर तक चलाया जाएगा. इसके तहत जिले की सभी शाखाओं में खाता खोलने का अभियान चलेगा. उन्होंने बैंक के द्वारा शुरू की गयी सावधि जमा योजना सहित अन्य स्कीम की जानकारी देते लोगों से लाभ लेने की अपील की. कहा कि अन्य कॉमर्शियल बैंकों की तुलना में को ऑपरेटिव बैंक सभी जमा योजनाओं पर 0.5 प्रतिशत अधिक ब्याज देता है. इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड व संयुक्त देयता समूह के जरिए भी लाभुकों को वित्तीय सहायता देने के बारे में जानकारी दी. कहा कि जिले के शत प्रतिशत पैक्स व पंचायत में कैम्प के माध्यम से जन साधारण को को ऑपरेटिव बैंक से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. प्रबंध निदेशक ने सहकारिता से जुड़े समिति के अध्यक्ष से को ऑपरेटिव बैंक में खाता खोलने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है