मनिका. सिंजो निवासी महेश सिंह की अगरबत्ती फैक्ट्री में बुधवार को भाजपा की मनिका विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. मौके पर प्रभारी सह किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ चौधरी व प्रदेश सदस्य मुकेश मुक्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की. सभी ने तीन-तीन नाम लिख कर बंद डब्बा में डाल दिया. प्रभारी श्री चौधरी ने कहा कि पार्टी का संविधान है कि कार्यकर्ताओं से राय लेकर विधानसभा में प्रत्याशी दिया जाये. वर्तमान में जिस तरह की हेमंत सोरेन की सरकार चल रही है. उसे उखाड़ कर फेंकते हुए राज्य के विकास के लिए भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है. इस अवसर पर अवधेश सिंह चेरो, जिला महमंत्री वंशी यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, जिला मंत्री कौशल किशोर प्रसाद, प्रतिमा देवी, सीतामणी तिर्की, शीला देवी, शंभु प्रसाद, ईश्वरी सिंह, छोटू राजा, रामदेव सिंह, बबन पासवान, पंकज यादव, रेनू देवी, मंदीप कुमार, धर्मजीत राय, बलवंत सिंह, शुभाष सिंह, कन्हाई सिंह, संजय जायसवाल, राजेश प्रसाद, राजकुमार सिंह, सुनेश्वर सिंह व हर्षवर्धन सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है