रातू. थाना क्षेत्र के ललित ग्राम में गोविंदनगर निवासी अखिलेश कुमार सिंह की पत्नी चंदन सिंह के गले से बाइक सवार दो अपराधी सोने की चेन खींच फरार हो गये. घटना गुरुवार को दिन के करीब दो बजे घटी. इस मामले को लेकर पीड़िता की ओर से रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि पीड़िता घरेलू सामान खरीदने काठीटांड़ चौक गयी थी. पैदल लौटने के दौरान अधिवक्ता रामावतार चौबे के घर के समीप बाइक सवार दो युवक गले से चेन खींच फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है