गया/शेरघाटी.शेरघाटी शहर के रमना मुहल्ले के निकट गांजा मोड़ के समीप दिनदहाड़े लूट की घटना में शामिल तीन लाइनरों को शेरघाटी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह जानकारी गुरुवार को पुलिस ऑफिस में एसएसपी आशीष भारती ने दी. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बांकेबाजार थाना क्षेत्र के कुंडिल गांव के रहनेवाले मोहम्मद सदाब कुरैशी व चतरा जिले के हंटरगंज थाने के नावाडीह गांव के रहनेवाले शमशेर कुरैशी व उसके भाई दिलशाद कुरैशी के रूप में की गयी है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज में जिन-जिन अपराधियों का चेहरा सार्वजनिक हुआ है, उन अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. अबतक गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गये 86 हजार रुपये, लूटकांड में प्रयुक्त दो बाइक व तीन मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं.
छह सितंबर की सुबह लूटे थे 15 लाख रुपये नकद व नौ लाख रुपये के गहने
एसएसपी ने बताया कि छह सितंबर की सुबह शेरघाटी शहर के रमना मुहल्ले के निकट गांजा मोड़ के समीप स्थित कपूर ट्रेडर्स के दुकान सह आवास में घुस कर हथियारों से लैस अपराधियों ने व्यवसायी व उनके परिजनों को बंधक बना कर 15 लाख रुपये नकदी व नौ लाख रुपये के जेवरात लूट लिया था. सरेआम हुई इस घटना को गंभीरता से लिया गया और शेरघाटी एएसपी डॉ के रामदास के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. इस एसआइटी में शेरघाटी थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित शेरघाटी थाने के दारोगा व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया. वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये एसआइटी को जानकारी मिली कि लूटकांड में शामिल अपराधी चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में छिपे हुए हैं. उसी सूचना पर एसआइटी ने नावाडीह बाजार में छापेमारी की. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे. लेकिन, पहले से सतर्क पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इस दोनों की पहचान नावाडीह गांव के रहनेवाले दिलशाद कुरैशी व बांकेबाजार इलाके के रहनेवाले मोहम्मद शदाब के रूप में की गयी. इन दोनों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से 86 हजार रुपये बरामद किये गये. साथ ही बाइक के बारे में दोनों ने बताया कि लूटकांड में इस बाइक का प्रयोग किया गया था. वहीं, लूटकांड में प्रयुक्त बाइक श्मसेर कुरैशी के घर में रखी हुई है. तब इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने श्मशेर कुरैशी के घर पर छापेमारी की गयी तो उसे गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक मोबाइल फोन व लूटकांड में प्रयुक्त एक बाइक जब्त की.पुरस्कृत होगी शेरघाटी थाने की पुलिस
एसएसपी ने बताया कि उक्त लूटकांड का खुलासा हो चुका है. जिन-जिन अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी में आया है, उनकी भी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इधर, इस कांड का खुलासा करनेवाले शेरघाटी थानाध्यक्ष सहित उनकी टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है