15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी में 14 से 16 सितंबर तक होगा प्रांतीय अधिवेशन

राष्ट्रीय कवि संगम की बैठक में लिया गया निर्णय

नवादा कार्यालय. राष्ट्रीय कवि संगम के बिहार प्रांत के छठे प्रांतीय अधिवेशन में नवादा से लगभग एक दर्जन कवि व साहित्यकार मधुबनी में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष प्रो विजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित बैठक में चर्चा की गयी. हिंदी दिवस के अवसर पर 14 से 16 सितंबर तक मधुबनी में प्रांतीय अधिवेशन होना है. इसमें पूरे बिहार प्रांत के लगभग 200 कवि एकत्रित हो रहे हैं. नवादा जिला के महामंत्री नितेश कपूर ने बताया की नवादा से 10 कवियों के अतिरिक्त तीन सक्रिय सदस्य भी भागीदारी देंगे. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष पंचम प्रांतीय अधिवेशन का सफल आयोजन नवादा में करने के बाद इस बार मधुबनी जिला में नवादा के सभी कार्यकर्ता सम्मिलित होने के लिए उत्साहित हैं. प्रांतीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल उर्फ बाबूजी की उपस्थिति रहेगी व बिहार प्रांत के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय का मार्गदर्शन होगा. प्रांतीय अधिवेशन में तीन दिनों तक बिहार के विभिन्न जिलों से आये कवि व साहित्यकार अपनी भागीदारी देंगे. प्रथम दिन उदघाटन सत्र में विभिन्न जिलों के कार्यकलाप का वृत्त चित्र रखा जायेगा. एक दिन मिथिला दर्शन का समय रखा गया है, जिसमें सभी कवियों और साहित्यकारों को मिथिला का दर्शन कराया जायेगा. दूसरे दिन 15 सितंबर को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा. इसमें राष्ट्रीय स्तर के कवि शंभू शिखर, सुदीप भोला, प्रियंका उं नंदिनी, संजीव मुकेश इत्यादि काव्य प्रस्तुति देंगे. संगठन मंत्री कवि दयानंद प्रसाद गुप्ता, मार्गदर्शक प्रो रतन कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष उत्पल भारद्वाज, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर, मीडिया प्रभारी गौतम कुमार सरगम, महामंत्री नितेश कपूर अपनी-अपनी कविताओं का पाठ करेंगे. मधुबनी प्रांतीय अधिवेशन में राष्ट्रीय कवि संगम के संरक्षक प्रो देवेंद्र प्रसाद सिन्हा, सक्रिय सदस्य राजेश खन्ना, रंजन कुमार, शिवम कुमार इत्यादि भी अपनी दमदार शामिल देंगे. प्रांतीय अधिवेशन को लेकर नवादा के साहित्यकारों व कवियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. नवादा से सभी 13 तारीख की रात में मधुबनी के लिए प्रस्थान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें