सरकारी कर्मचारी महासंघ के महामंत्री अशोक सिंह नयन ने कहा कि रांची में हड़ताली पंचायत सचिवों के प्रतिनिधियों के साथ करीब ढाई घंटे तक चली लंबी वार्ता के बाद सफल समझौता हो गया है. संघ के महामंत्री श्री नयन ने बताया कि इस संबंध में लिखित समझौता हुई. बताया कि वार्ता में ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी, सरकार के प्रधान सचिव विनय चौबे, उप निदेशक शिशिर कुमार सिंह समेत कई विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में वार्ता संपन्न हुई. श्री नयन ने कहा कि प्रमुख मांगें मूल ग्रेड पे 2400 रुपये स्वीकृत करने व प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर 25 प्रतिशत में शेष प्रोन्नति वरीयता के आधार पर देने, जबकि आरक्षित 25 प्रतिशत पद पर सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में तीन बार अवसर देते हुए रिक्त स्थान को भरने की मांग थी जिसपर सरकार ने इस संबंध में विभागीय प्रस्ताव तैयार के उपरांत संबंधित विभागों से परामर्श प्राप्त कर विधि सम्मत आवश्यक कार्यवाई करने की बात कही. जबकि प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के प्रोन्नति के संबंध में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर 25 प्रतिशत में शेष प्रोन्नति वरीयता के आधार पर तथा आरक्षित 25 प्रतिशत पद पर सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर करने की बात कही गयी. बताया कि समीक्षोपरांत प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के रिक्त पदों को वरीयता के क्रम में भरने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. शिष्टमंडल में महासंघ के महामंत्री श्री नयन के अलावे, प्रदेश अध्यक्ष डा. मनोज कुमार सिन्हा, राज्याध्यक्ष लखन प्रसाद रजक, महासचिव जितेंद्र बड़ाईक, उप महामंत्री बलदेव राम, जिलाध्यक्ष वशिष्ट कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजय दूबे, संयुक्त मंत्री संखई किस्कू, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण मांझी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है