बोकारो, सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार को गंभीर हालत में भर्ती चास के उत्तम घोष (58 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. इसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. बीएस सिटी थाना इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची, तो परिजनों ने मामला दर्ज कराने से इंकार कर दिया. साथ ही शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया. मृतक की पत्नी नमिता घोष ने कहा कि पति को दो दिन से कमजोरी की शिकायत थी. गुरुवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी में गये. चिकित्सक ने बताया कि मरीज कमजोर है. पेट फूला हुआ है. पेशाब से खून आ रहा था. जांच में पल्स व बीपी का पता नहीं चला. इलाज के आधे घंटे के बाद मौत हो गयी. मृतक चंदनकियारी रोड जोधाडीह मोड़ के समीप विद्यापति नगर के रहने वाले थे. इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि मरीज को गंभीर स्थिति में अस्पताल में लाया गया था. चिकित्सकीय जांच के बाद जीवन रक्षक दवा दी गयी. इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं हुई है.
ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या
बोकारो
. बोकारो रेलवे स्टेशन के कुछ दूरी पर गुरुवार के पूर्वाह्न 11.30 बजे एक युवक (25 वर्ष) ने रांची जाने वाली शताब्दी ट्रेन के आते ही ट्रेन के पटरी पर कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर जीआरपी पुलिस पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त शुरू कर दी है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पायी है और पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है.कुएं में गिरने से दिव्यांग बच्चे की मौत
कसमार.
कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर पंचायत के हरनाद ग्राम निवासी भारत महतो के पुत्र सूरज महतो (12 वर्ष) की गुरुवार को कुएं में गिरने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक एक हाथ एवं एक पैर से दिव्यांग था. घर के आंगन में बने कुआं के निकट सुबह मुंह धोने के लिए गया था. इसी दौरान संतृप्त होकर कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में जुटे. सूचना पाकर कसमार पुलिस भी मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, बच्चे की मौत से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है