चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड के झालबरदा, अड़िता व दामुडीह में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दामुडीह में सीओ रवि कुमार आनंद मौजूद थे. जबकि अपराह्न तीन बजे तक झालबरदा पंचायत में कोई भी पदाधिकारी नहीं पंहुचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए आक्रोश व्यक्त किया. राज्य सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. झालबरदा गांव निवासी अजय सिंह चौधरी ने कहा कि मेरी मां की मृत्यु 12 अगस्त को हुई है. मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए कैंप आया, तो यहां कोई नहीं है. प्रमाण पत्र नहीं रहने से मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कविता देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना का फॉर्म जमा करना है, लेकिन नहीं हो पाया है. वही ब्योमकेश सिंह चौधरी ने बताया कि शिविर के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा है. ऐसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमे ना अधिकारी हैं और ना ही कर्मी. केवल जनता को भ्रमित किया जा रहा है.
शिविर में विभिन्न योजनाओं का लिया गया आवेदन
पिंड्राजोरा.
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बीबी महतो उच्च विद्यालय कुर्रा, भंड्रो के प्रांगण में कुर्रा व कांड्रा पंचायत के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन झामुमो केंद्रीय महासचिव संतोष रजवार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार, अंचल अधिकारी दिवाकर दुबे , झामुमो चंदनकियारी प्रभारी विजय रजवार, चास प्रमुख बेला देवी, मुखिया कुर्रा सारथी देवी, मंजू देवी पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र पांडे ने किया. शिविर में जॉब कार्ड वितरण, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, सर्वजन पेंशन योजना, बिजली समस्या का समाधान, कौशल विकास योजना के तहत बेरोजगार युवक युवतियों का आवेदन स्वीकार कर लाभ देने का आश्वासन दिया गया. वहीं दूसरी ओर चास प्रखंड के काशीझरिया व टुपरा पंचायत के बनमाली सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में शिविर का आयोजन कर आम जनता की समस्याओं का समाधानों के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया . मौके डॉ निलइकांत, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार, पशुपालन पदाधिकारी चास अशोक कुमार, बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर चंद्रकांत बिरौली, मुखिया शिबू सोरेन, कल्पना देवी, कामदेव सिंह चौधरी, पूर्व सरपंच गयाराम सिंह चौधरी, निरंजन सिंह चौधरी, पर्यवेक्षिका मुक्ति कुमारी, नूतन कुमारी सहित आदि प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है