जामताड़ा. झारखंड राज्य प्लस टू शिक्षक संघ के आह्वान पर प्लस टू विद्यालयों में प्राचार्य का पद सृजन करने की मांग को लेकर जिले के प्लस टू विद्यालयों के शिक्षकों ने काला बिल्ला कर गुरुवार को कार्य किया. मौके पर जेबीसी प्लस टू के शिक्षक उमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि एक तरफ सरकार प्लस टू विद्यालयों में उत्कृष्ट और आदर्श विद्यालय बनाने का दावा कर रही है तो दूसरी ओर इन विद्यालयों का प्रशासन संभालने वाले प्राचार्य पद की नियुक्ति तो दूर की बात, उन पदों का दशकों से सृजन भी नहीं किया गया है. सभी प्लस टू विद्यालयों में नियमावली के अनुरूप प्राचार्य पद का सृजन व नियुक्ति हो. मौके पर कई शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है