मंगलहाट. राजमहल थाना क्षेत्र में कन्हैयास्थान के पास गंगा में डूबने से मौत से बच्ची की हो गयी. गांव में मातम का माहौल है. जानकारी के अनुसार कन्हैयास्थान निवासी ब्रह्मदेव साह की चौथे पुत्री सोनाली कुमारी (4) हर दिन की तरह अपनी दादी मां के साथ गुरुवार की सुबह भी लगभग 10:00 बजे घर से कुछ दूरी पर गंगा पर स्नान करने गयी थी. गंगा में अन्य बच्चों के साथ स्नान करने के दौरान गहरे पानी में पैर फिसल जाने से डूब गयी. गंगा में स्नान कर रहे लोगों ने सोनाली कुमारी (4) को डूबता देख हो-हल्ला किया. ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. खोजबीन जारी कर दी. डूबने के कुछ घंटों के बाद उसे बाहर निकाला गया. आनन-फानन में परिजनों एवं ग्रामीणों की सहयोग से इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सोनाली कुमारी को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बच्ची के पिता ब्रह्मदेव साहा ने राजमहल थाने घटना की जानकारी दी. आरोप-प्रत्यारोप न लगाते हुए कहा कि अनजाने में गंगा के गहरे पानी में चल जाने से उसकी मौत हुई है. राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि गंगा नदी में डूबने से बच्चे की मौत हुई है. पुलिस ने मृत बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक सोनाली कुमारी चार भाई बहनों में से सबसे छोटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है