13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : गठबंधन सरकार यहां के आदिवासियों का कर रही शोषण : गीता

चाईबासा : पिल्लई हॉल में भाजपा का मिलन समारोह आयोजित

प्रतिनिधि, चाईबासाभाजपा का पिल्लई हॉल में मिलन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा और पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई ने गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. गीता ने कहा कि झींकपानी, टोंटो क्षेत्र में रहनेवाले लोगों ने वनपट्टा के लिए आवेदन किया, लेकिन राज्य सरकार ने एक भी लोगों को वनपट्टा नहीं दिया है और न ही लोगों को सम्मान मिला है. वर्तमान राज्य सरकार को लोगों के विकास से कोई मतलब नहीं हैं. आदिवासियों का सम्मान भाजपा ने किया है. झामुमो सरकार यहां के आदिवासियों का सिर्फ शोषण कर रही है और आने दिनों में भी शोषण करेगी. लोगों ने अपने जल, जंगल व जमीन को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी है. झारखंड अलग राज्य की भाजपा ने लड़ाई लड़ी है. भाजपा ही गांव व देश का विकास करेगी. कोल्हान विश्वविद्यालय में आज वीसी भी नहीं हैं.

आज पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं : मधु कोड़ा

वहीं, मधु कोड़ा ने कहा कि यहां पांच हजार से अधिक युवक-युवतियों ने एक्सचेंज ऑफिस में निबंधन कराया है. लेकिन हेमंत सोरेन ने किसी को नौकरी नहीं दी. चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन ने युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. आज पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं. झामुमो सरकार से देश व राज्य का विकास होनेवाला नहीं हैं. लोगों को झूठ कहकर वोट मांगा. ऐसे सरकार से सर्तक रहने की जरूरत है. आगामी चुनाव में हेमंत सोरेन की सरकार को उखाड़ फेंकना है.

विधानसभा क्षेत्र का कोई विकास नहीं हुआ

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कई विकास योजनाएं चला रखी हैं. योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई ने कहा कि चाईबासा विधानसभा में दीपक बिरुवा को विधायक बने 15 साल गये हैं. लेकिन विधानसभा क्षेत्र का कोई विकास नहीं हुआ है. समारोह को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकंद साहय, गीता बालमुचू आदि ने भी संबोधित किया.

कई लोगों ने थामा भाजपा का दामन

समारोह में सैकड़ों समर्थकों के साथ झींकपानी प्रखंड के कुदाहातु निवासी रमेश बलमुचू भाजपा में शामिल हुए. वे दोपहर को गाजे-बाजे के साथ समारोह स्थल पहुंचे. श्री बलमुचू का मधुकोड़ा, बाल मुकुंद साहय ने फूल माला पहना और अंग वस्त्र देकर पार्टी में शामिल किया. मौके पर संजय पांडे, सतीश पूरी, लालमुनि पूरती, शुरू नंदी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें