23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha News: ओडिशा कैबिनेट ने पूर्व अग्निवीरों के लिए 10% आरक्षण व दो अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी

Odisha News: सरकारी कर्मचारियों की अविवाहित एवं सौतेली बेटियों को अनुकंपा के आधार पर नौकरियां देने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी.

Odisha News: ओडिशा सरकार ने गुरुवार को पूर्व-अग्निवीरों के लिए राज्य में पुलिस, वन, आबकारी, अग्निशमन आदि सुरक्षा संबंधी सेवाओं में भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दी. सरकार ने शापूरजी पालोनजी पोर्ट मेंटेनेंस प्राइवेट लिमिटेड और ओडिशा स्टीवडोर्स लिमिटेड से इक्विटी शेयर को अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसइजेड) को हस्तांतरित करने की भी अनुमति दी. कैबिनेट की बैठक के बाद लोकसेवा भवन में राज्य के मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने इन निर्णयों के बारे में जानकारी दी. मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गयी. कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों की अविवाहित एवं सौतेली बेटियों को अनुकंपा के आधार पर नौकरियां देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी.

सीधी भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा से भी दी गयी छूट

ओडिशा सरकार ने सुरक्षा संबंधी सेवाओं में पूर्व अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण से संबंधित नियम को बनाने की मंजूरी दी थी. प्रस्तावित नियमों का लक्ष्य पूर्व-अग्निवीरों को सुरक्षा से संबंधित पुलिस, वन, आबकारी, अग्निशमन या अन्य सेवाओं में अवसर उपलब्ध कराना है. सरकार ने इससे पहले राज्य की सुरक्षा संबंधी सेवाओं में समूह ‘सी’ और ‘डी’ के पदों पर पूर्व-अग्निवीरों की भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दी थी. अग्निवीरों को ये आरक्षण संबंधित भर्ती नियमों के अनुसार पदों के लिए मांगी गयी, आवश्यक न्यूनतम योग्यता के आधार पर भूतपूर्व सैनिकों को दिये जाने वाले आरक्षण के अतिरिक्त होगा. सुरक्षा संबंधी सेवाओं के समूह ‘सी’ एवं ‘डी’ पदों की सीधी भर्ती में अग्निवीरों को अत्यधिक उम्र सीमा में तीन साल की छूट दी गयी है और उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा से भी छूट दी गयी है.

गोपालपुर पोर्ट परियोजना में अदाणी पोर्ट्स की 95 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी

मुख्य सचिव ने पत्रकारों को बताया कि अदाणी पोर्ट्स ने इससे पहले रीयल एस्टेट समूह शापुरजी पालोनजी ग्रुप (एसपी ग्रुप) से गोपालपुर पोर्ट में 56 प्रतिशत और ओडिशा स्टीवडोर्स में 39 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी. गोपालपुर पोर्ट परियोजना में अदाणी पोर्ट्स की 95 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि ओडिशा स्टीवडोर्स की शेष पांच प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें