Rourkela News: एक भीषण सड़क हादसे में बुधवार देर रात कार चालक की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गयी. जबकि कार में सवार उसका साथी गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान कलुंगा के कोईभंगा निवासी विकास केरकेट्टा के रूप में हुई है. वह अपने दोस्त के साथ बुधवार रात एक निजी अस्पताल में इलाजरत साथी से मिलकर घर लौट रहा था. इसी दौरान राउरकेला-कलुंगा मार्ग के कोईभंगा के पास ट्रेलर की चपेट में आ गया. ट्रेलर पर स्टील का चैनल लदा था. हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके पर ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया.
ट्रेलर मालिक ने दो लाख रुपये मुआवजा दिया
गुरुवार सुबह जब हादसे की जानकारी आसपास के लोगों को मिली, तो सभी आक्रोशित हो गये. गुस्साए लोगों ने सड़क पर पत्थर रखकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया. जिससे सैकड़ों की संख्या में वाहन सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध हो गये. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों से सड़क से हटने का अनुरोध किया, लेकिन वे नहीं माने. बाद में ट्रेलर के मालिक की ओर से दो लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने विकास के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया. लोगों का कहना था कि विकास अपने घर का इकलौता कमानेवाला था. उसके माता-पिता और बहन की दुनिया उजड़ गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गये हैं.
स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ऑटो को बाइक ने मारी टक्कर, तीन गंभीर
सुंदरगढ़ जिले के बणई थाना अंतर्गत ब्राह्मण नाली गांव के पास सेंट जोसेफ स्कूल के छात्रों को ले जा रही एक ऑटो और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार और दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, सेंट जोसेफ प्राइवेट स्कूल का एक ऑटो रिक्शा गुरुवार को 12 छात्रों को स्कूल ले जा रहा था. ब्राह्मण नाली गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सड़क से नीचे उतर गयी और सभी छात्र घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बणई अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को राउरकेला रेफर किया गया. वहीं बाइक चालक की भी हालत गंभीर होने के कारण उसका इलाज बणई अस्पताल में चल रहा है. बणई पुलिस ने बाइक और ऑटो को जब्त कर लिया है और घटना की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है