22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत मुख्यालय में पंचायत सरकार भवन बनाने की मांग

करहरा पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

झाझा. करहरा पंचायत मुख्यालय में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करवाने को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. पंचायत के उपमुखिया बजरंगी यादव समेत अन्य लोगों ने बताया कि सात सितंबर को पंचायत भवन में एक बैठक वार्ड सदस्य, ग्रामीणों के साथ हुई था. इसमें जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा तीन सितंबर को जारी ज्ञापन संख्या 1053 से संबंधित पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि चयन प्रक्रिया में अंचलाधिकारी झाझा से जांच प्रतिवेदन के लिए मांग की गयी है. इस संबंध में ग्राम पंचायत राज करहरा में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हेतु जिला पंचायत राज पदाधिकारी के पत्रांक संख्या व प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर के आदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा 27 मार्च 2023 को जारी पत्रांक संख्या 524 के द्वारा ग्राम पंचायत राज करहरा के ग्राम मुख्यालय में भूमि उपलब्धता के आधार पर भूमि का प्रतिवेदन भेजा गया. परंतु उपमुख्यमंत्री कोषांग द्वारा बीते 20 अगस्त 2024 के पंत्राक 806 द्वारा ग्राम पंचायत राज करहरा का पंचायत सरकार भवन ग्राम मुख्यालय में न बनाकर मुख्यालय से बाहर आस्ता में बनाने के लिए निर्देशित किया गया. जो सरासर गलत है. उपमुखिया ने बताया कि ग्राम मुख्यालय के समीप कुल 10 वार्ड हैं. इसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की आबादी छह हजार है. जबकि ग्राम आस्ता पहाड़ी के दूसरी ओर है. इसमें कुल 3 वार्ड हैं व एससी /एसटी की आबादी सिर्फ 2 हजार है. इसलिए अंचलाधिकारी से मांग करते हैं कि इसकी जांच कर प्रतिवेदन जिला भेजा जाये, ताकि सही जगह पर पंचायत सरकार भवन बन सके. मौके पर कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें