झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सात जगहों पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे. इसके लिए जमीन की खोज की जा रही है. रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा को और सुदृढ़ करने के लिए प्रखंड क्षेत्र में सात जगहों पर एपीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे. इससे मरीजों को इलाज कराने में सुविधा होगी, लेकिन अब तक जमीन नहीं मिल पायी है, निर्माण के लिए जमीन की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि धमना पंचायत में एपीएचसी, एचडब्ल्यूसी, छापा पंचायत में एपीएचसी, बूढ़ीखार में एपीएचसी, टेलवा बाजार, चितौचक व बैजला में एचडब्ल्यूसी का निर्माण कराये जाने को हरी झंडी मिली है. इसे लेकर हमलोगों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर जमीन की मांग की है, ताकि स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो सके. उन्होंने बताया कि जैसे ही जमीन मिल जाएगी, हमलोग उच्च अधिकारी को अवगत करा देंगे. उन्होंने बताया कि सात एपीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के खुल जाने से न सिर्फ सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज करने में सुविधा होगी, बल्कि स्वास्थ्य सेवा और सुदृढ़ बन जायेगी.
साफ-सफाई में मिली कमी, सुधार का निर्देश
जमुई. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, महिला ओपीडी, दंत ओपीडी, आई ओपीडी, एक्स-रे रूम, जेनरल वार्ड, प्रसव कक्ष, ओटी, दवा काउंटर, एसएनसीयू, ऑक्सीजन प्लांट सहित पूरे अस्पताल परिसर का घूम-घूमकर जायजा लिया. इस दौरान फोटोग्राफ और अन्य साक्ष्यों काे भी जमा किया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल परिसर व इमरजेंसी कक्ष में फैली गंदगी को देख जमकर फटकार भी लगायी. निरीक्षण के उपरांत निरीक्षण टीम में शामिल बांका सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ जितेंद्र कुमार, प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बिहार के सभी अस्पतालों के निरीक्षण को लेकर टीम का गठन किया है. गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई में कमी मिली है. इसे लेकर निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही इलाज के लिए सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण में जो भी कमी पायी गयी है इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जायेगी और जल्द ही सभी कमियों को दूर किया जायेगा. निरीक्षण के मौके पर डीएस डॉ सैयद नौशाद अहमद, प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय, डॉ ताबिश हयात, विनय कुमार, डॉ नीलू, रौशन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है