25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन सुराज के संवाद कार्यक्रम में बेहतर बिहार बनाने का दिलाया भरोसा

प्रशांत किशोर को माला पहनकर समर्थकों ने किया स्वागत

कटिहार. स्थानीय टाउन हॉल में गुरुवार की देर शाम जन सुराज की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर शामिल हुए. स्थानीय जन सुराज के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर जन सुराज कटिहार के संस्थापक सदस्य सत्य नारायण शर्मा ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के बारे में जानकारी दी. साथ ही आगामी दो अक्तूबर को नये राजनीतिक पार्टी के आगाज को लेकर भी जानकारी दी गयी. मौके पर प्रशांत किशोर ने टाउन हॉल में मौजूद लोगों से बिहार के समग्र विकास को लेकर सवाल किया. स्थानीय लोगों के सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार को बदलने के लिए आम लोगों को आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति काफी बदतर है. 60 प्रतिशत ऐसे लोग है. जिनके पास किसी भी तरह की जमीन उपलब्ध नहीं है. जबकि 35 प्रतिशत ऐसे लोग है. जिनके पास दो बीघा से भी काम जमीन है. उन्होंने कहा कि किसानों की बेहतरीन के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. साथ ही बिहार में रोजगार के अवसर पैदा किया जाएंगे. ताकि पलायन पर पूरी तरह रोक लगा सके. उन्होंने शिक्षा एवं स्वास्थ्य को बेहतर बनाने को लेकर भी अपने कार्य योजना से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि बिहार के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बिहार में ही उपलब्ध होगी. जन सुराज की ओर से ऐसी व्यवस्था की जायेगी. इस अवसर पर जन सुराज कटिहार के संस्थापक सदस्य सत्य नारायण शर्मा, डॉ गाजी शारिक अहमद, नगर निगम के डिप्टी मेयर मंजूर खान, जिला कार्यवाहक समिति के अध्यक्ष दिनेश पासवान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें