25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैतीकांड में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

पुलिस लगातार कर रही छापेमारी

बरारी. बरारी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात्री सुजापुर पंचायत के बलुआ गांव के वार्ड दो निवासी पंकज चौधरी के घर बड़ी डकैती की घटना घटी. जिसमें करीब पांच लाख के ज्वेरात व पांच लाख नकदी अपराधी ले गये. घटना के 36 घंटे बीत जाने के बावजूद अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हालांकि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. गौरतलब हो कि इसके पूर्व सिक्क्ट पंचायत की पूर्व मुखिया सोनी चौधरी व विधायक प्रतिनिधि सह जदयू नेता राजीव चौधरी के घर लाखों की चोरी की घटना घटी थी. वह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मंगलवार की रात्री सुजापुर पंचायत के बलुआ गांव के वार्ड दो निवासी पंकज चौधरी के घर बड़ी डकैती की घटना घटी. जिसमें लाखों के ज्वेरात व नगदी उकैत ले गये. पीड़ित के अनुसार करीब दर्जन भर डकैतों ने जमकर तांडव मचाया था. घर में गृहस्वामी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले में एसडीपीओ टू धर्मेन्द्र कुमार व एफएसएल की ने घटना स्थल पर पहुंचकर पड़ताल की है. उन्होंने बताया कि जो कोई भी अपराध को अंजाम दिया है. वह बख्शा नहीं जायेगा. इधर, बरारी विधायक विजय सिंह ने पीड़ित गृहस्वामी से मिलकर न्याय का भरोसा दिलाया है. कई ग्रामीणों ने बताया कि आये दिन बलुआ चौक पर गोली फायरिंग आम बात सी बन गयी है. शराबी का जमावड़ा भी खूब रहता है. ऐसे में आम जनता की सुरक्षा अपने आप में बड़ा सवाल है. पांच वर्ष पूर्व कई चोरी की घटना घटी. जिसमें पूर्व प्रमुख नीलम कौर व अमरजीत सिंह के घर तीन लाख की चोरी, डाँ पीएल अग्रवाल के घर चोरी, गुड्डु सिंह के घर चोरी ऐसी कई घटनाएं घटी. जिसका उद्भेदन नहीं होने से आमजनों की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है. घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है. कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष फुलेन्द कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें