17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिमार्जन व म्यूटेशन में महीनों लगाना पड़ता है अंचल कार्यालय का चक्कर

अंचल कार्यालय में परिमार्जन से लेकर के जमीन का दाखिल खारिज कार्य कराने में महीनों लग जाता है

गोपालपुर-इस्माईलपुर अंचल सहित अन्य अंचलों में इन दिनों जमीन सर्वे की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण अपने स्तर से जमीन के कागजात ठीक कराने के लिए अंचल कार्यालय काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. अंचल कार्यालय में परिमार्जन से लेकर के जमीन का दाखिल खारिज कार्य कराने में महीनों लग जाता है. गुरुवार को गोपालपुर प्रखंड में अभिया पंचायत के विभिन्न गांवों से दर्जन भर लोगों का अंचल कार्यालय पहुंच कर हल्का कर्मचारी से अपने कागजात की जानकारी व ऑनलाइन परिमार्जन की जानकारी के लिए घंटा बैठना पड़ा. इस बारे में पूछने पर राजस्व कर्मचारियों ने बताया कि हम लोगों के स्तर से कोई मामला लंबित नहीं है. कमोबेश यही हाल इस्माइलपुर अंचल का है, जहां म्यूूटेशन, परिमार्जन, जमाबंदी सुधारकी शिकायतों को लेकर काफी संख्या में लोग विभिन्न गांवों से आये थे. ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग महीनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई देखने और सुनने वाला नहीं है. आरटीपीएस काउंटर से ऑनलाइन नहीं किया जाता है. जिससे रुपये देकर बाहर से ऑनलाइन करवाना पड़ता है. सैदपुर पंचायत गोरियारी गांव के राकेश कुमार ने बताया कि मेरी मां ने दो धूर जमीन रजिस्ट्री मंजू देवी नाम किया था. उक्त महिला को एक कट्ठा जमीन म्यूटेशन अंचल कार्यालय ने कर दिया. कई महीने से चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन इसमें सुधार नहीं हो रहा है. अकबर अली खतियान में खसरा गलत होने पर सुधार के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं .प्रभात कुमार ने बताया कि जमाबंदी में सुधार करवाना था. सैदपुर पंचायत के कर्मचारी कन्हैया ने बताया कि आवेदन कई तरह का आया है. जल्द से जल्द निबटारा कर दिया जायेगा. इस्माइलपुर के योगी मंडल, बादशाह मंडल ,कपिल देव मंडल ने बताया कि हम लोग अपने-अपने जमीन का सुधार व म्यूूटेेशन के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं .समय पर कार्य नहीं हो रहा है. मौजूद राजस्व कर्मचारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि परिमार्जन का कार्य जो लंबित है वह मेरे स्तर से नहीं है .मैं उसे समय पर ही निष्पादन कर अधिकारियों को स्थानांतरित कर देते हैं .इस्माइलपुर में सीओ का पद प्रभार में है. अंचल निरीक्षक को जगदीशपुर अंचल में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें