12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे भारत ट्रेन के लिए जंक्शन पर वाशिंग पिट को किया जायेगा अपग्रेड

वंदे भारत ट्रेन के लिए जंक्शन पर वाशिंग पिट को किया जायेगा अपग्रेड

मुजफ्फरपुर.

वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है, ऐसे में मुजफ्फरपुर जंक्शन के वाशिंग पीट को उसी के अनुसार अपग्रेड किया जायेगा. इसको लेकर रेलवे की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने मुजफ्फरपुर पहुंच कर वाशिंग पीट के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

काफी देर तक अधिकारियों से इस संदर्भ में बात की, वहीं मानक के अनुसार वाशिंग पीट के अपग्रेड करने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मुजफ्फरपुर जंक्शन पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास के निर्माण कार्यों की प्रगति को देखा. प्लेटफार्म नं. 7 और 8 के रि-मॉडलिंग कार्य का आरएलडीए के अधिकारियों के साथ विचार -विमर्श किया. इस दौरान काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस दौरान कोचिंग डीपो, रनिंग रूम, कंबाइंड बिल्डिंग टर्मिनल, व ब्रह्मपुरा में बन रहे रेलवे क्वार्टर का निरीक्षण किया. सुबह में आने के बाद तुर्की में ब्लॉक होने के कारण शाम 6 बजे के बाद सोनपुर के लिये डीआरएम रवाना हुये. इस दौरान सीनियर डीओएम मनीष कुमार के साथ सोनपुर मंडल के सभी ब्रांच अधिकारी व स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, डीसीआइ नीरज कुमार पांडेय, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मृत्युंजय शर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित लगभग अधिकारी उपस्थित थे.

कपलिंग को लेकर संबंधित अधिकारियों को किया अलर्ट

समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर हाल में दो कोच के बीच कपलिंग खुलने से बिहार संपर्क क्रांति दो हिस्सों में बंट गयी थी. अन्य जोन में भी इस तरह की घटना हाल में हुई है. ऐसे में गुरुवार को निरीक्षण के दौरान डीआरएम कोचिंग डिपो में पहुंचे. उन्होंने सीडीओ राजीव रंजन से कपलिंग के बारे में प्रत्येक बिंदु पर जानकारी हासिल की. इसके साथ कपलिंग को लेकर अधिकारियों को अलर्ट किया, बताया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. वहीं रनिंग रूम का जायजा लिया व रेलकर्मियों से बात कर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से अवगत हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें