कोलकाता.आरजी कर अस्पताल में जारी गतिरोध को हल करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में बातचीत में शामिल होने के लिए आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों का एक समूह राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ पहुंचा था. पुलिस सुरक्षा में प्रतिनिधिमंडल शाम करीब 5.25 बजे सचिवालय पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल, बैठक शुरू होने के निर्धारित समय से करीब 25 मिनट देर से पहुंचा था. राज्य सरकार द्वारा अनिवार्य 15 लोगों के बजाय 30 चिकित्सक नबान्न पहुंचे थे. प्रतिनिधिमंडल को सचिवालय में बैठक स्थल ‘नाबन्न सभागार’ के बाहर शाम पांच बजकर 45 मिनट तक इंतजार करते हुए देखा गया. प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्य प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी करते हुए भी दिखे. प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य भवन के बाहर धरना शुरू करने से पहले कहा था कि वे बैठक का सीधा प्रसारण करने की मांग से पीछे हटने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं. राज्य के मुख्य सचिव बैठक के लिए अपने नये निमंत्रण में पहले ही इस मांग को अस्वीकार कर चुके हैं. बैठक स्थल पर चिकित्सक और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने अलग-अलग बैठक की ताकि यह तय किया जा सके कि बैठक की प्रक्रिया का सीधा प्रसारण किया जाय या नहीं. लेकिन सरकार सीधे प्रसारण के लिए तैयार नहीं थी. जूनियर डॉक्टरों की दो मांगें सरकार ने मान ली थी, लेकिन इस पर गतिरोध हो गया. मुख्यमंत्री के इंतजार करने के बाद भी प्रदर्शनकारी बैठक में जाने को राजी नहीं हुए. बाद में सीएम नबान्न से निकल गयीं और प्रदर्शनकारी भी वहां से लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है