पुलिसकर्मियों ने जताया जूनियर डॉक्टरों का आभार कोलकाता. स्वास्थ्य सचिव, कोलकाता पुलिस के सीपी समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके पद से हटाये जाने की मांग पर राज्य भर के जूनियर डॉक्टर पिछले तीन दिनों से धरना पर हैं. इस बीच, बुधवार को धरनास्थल पर अचानक बीमार पड़ी एक महिला पुलिसकर्मी की जान बचा कर जूनियर डॉक्टरों ने मानवता का परिचय दिया है. इसके लिए पुलिसकर्मियों ने आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों को धन्यवाद दिया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात करीब 12.30 बजे जूनियर डॉक्टर खाना खाने बैठे थे. तभी किसी पुलिसकर्मी ने बताया कि धरनास्थल पर एक महिला पुलिसकर्मी अचानक बीमार पड़ गयी हैं. यह सुनते ही कुछ जूनियर डॉक्टर तुरंत दौड़े. एक महिला पुलिसकर्मी को सांस लेने में समस्या हो रही थी. उन्हें अस्थमा का अटैक आया था. उसके पास इन्हेलर नहीं था. इस घटना के दौरान धरना स्थल पर माइक्रोफोन पर नारे लगाये जा रहे थे. ऐसे में जूनियर डॉक्टरों ने नारे को रोक कर जल्द इन्हेलर की व्यवस्था करने के लिए माइकिंग पर बोलना शुरू किया. भीड़ में से एक सीनियर डॉक्टर इन्हेलर ले कर पहुंचे. इस इन्हेलर से उस पुलिसकर्मी की जान बचायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है