31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल विधायक के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज

आंदोलन कर रहे डॉक्टरों को धमकी देने को लेकर दर्ज करायी गयी शिकायत

आंदोलन कर रहे डॉक्टरों को धमकी देने को लेकर दर्ज करायी गयी शिकायत कोलकाता. बुधवार को विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भरतपुर के तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने आंदोलन कर रहे डॉक्टरों को धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि वह सरकार से वेतन ले रहे हैं, सुविधाएं ले रहे हैं, मरीजों को परिसेवा देना उनका दायित्व है. जब हमलोग इसमें हाथ लगायेंगे, तब क्या होगा. डॉक्टर कैसे सुरक्षित रह सकते हैं. उन्होंने घेराव करने व सड़क पर उतरने की बात भी कही थी. उनके इस बयान के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बहरमपुर में तृणमूल विधायक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. एसोसिएशन का कहना था कि विधायक के बयान के बाद वे लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस से इस बारे में कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया गया है. एसोसिएशन की ओर से जिले के पुलिस सुपर को इस बाबत एक ज्ञापन भी सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें