कोलकाता. आरजी कर की महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के आरोपी संजय रॉय को अपना सर्विस बाइक देने के आरोप में कोलकाता पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) अनूप दत्त के खिलाफ कोलकाता पुलिस की तरफ से विभागीय जांच शुरू कर दी है. लालबाजार सूत्रों का कहना है कि अनूप दत्त की ड्यूटी पुलिस वेलफेयर बोर्ड में थी. ड्यूटी में रहने के दौरान उन्होंने डिपार्टमेंट का अनुशासन भंग किया है. अपना सर्विस बाइक को एक सिविक वॉलंटियर के हवाले कर रखा था. इस तरह की लापरवाही बरतने की जानकारी मिलने के बाद अनूप दत्त के विभागीय जांच करने का निर्देश दिया गया है. उन पर लगे आरोप अगर जांच में सही पाये गये, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि संजय की गिरफ्तारी के बाद से ही उसके मददगार एएसआइ अनूप दत्त को लेकर भी शिकायतों का अंबार लगने लगा था. सीबीआइ ने भी अनूप से अपने दफ्तर में बुलाकर उनसे पूछताछ की थी. अब कोलकाता पुलिस ने अनूप के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है