संवाददाता,पटना विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में बढ़ते आपराधिक घटनाक्रमों पर एक बार फिर सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री को घेरा है. उन्होंने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री “सुषुप्त अवस्था” में हैं. बिहार की पुलिस अपराध की रोकथाम नहीं, बल्कि शराबबंदी के नाम पर धन शोधन में व्यस्त है.राजद नेता ने कहा है कि प्रदेश में बेलगाम अपराध और ध्वस्त विधि- व्यवस्था के कारण प्रतिदिन तमाम लोगों की सत्ता प्रायोजित पूर्व नियोजित हत्याएं हो रही हैं, लेकिन किसी पुलिस अधिकारी पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई एवं उनका तबादला करने के बजाय अपराध वाले जिलों/क्षेत्रों में ही उन्हें लंबी अवधि तक, तब तक पोस्टिंग दी जा रही है, जब तक कि पोस्टिंग के वक्त निवेशित राशि पर लाभांश न मिल जाए. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि अकेले पटना में पिछले छह माह में हत्या की 175 वारदात हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है