संवाददाता,पटना
पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि पर्यटन की ब्रांडिंग के क्रम में बिहार पर्यटन गीत की रचना की जायेगी. उन्होेंने कहा कि पर्यटन की ब्रांडिंग, प्रचार-प्रसार तथा पर्यटकों की सुविधा के लिए इ-सर्विसेज यथा वेबसाइट, वेबपोर्टल तथा अन्य डिजिटल माध्यमों का उपयोग किया जा सकेगा. विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं यथा, स्क्रिप्ट राइटिंग, रील मेकिंग, फोटोग्राफी, क्विज , कार- बाइक रैली आदि का आयोजन किया जायेगा. पर्यटन के प्रचार-प्रसार एवं इसकी मार्केटिंग के लिए कई तरह के साधनों का प्रयोग किया जाता है और इसमें नयी तकनीक का समावेश किया जायेगा. सोशल मीडिया व डीजिटल मीडिया सहित सभी प्रकार के टूल्स के लिए उच्च स्तरीय सामग्रियों का निर्माण कर और इनका समुचित उपयोग कर बिहार पर्यटन की जानकारी को सुलभ कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है