Dhanbad News:बीसीसीएल एएमपी कोलियरी के संजय उद्योग में कार्यरत डोजर ऑपरेटर मोदीडीह निवासी राकेश कुमार की शिकायत पर बरोरा पुलिस ने मुखिया पति समेत सात लोगों पर मामला दर्ज किया है. Dhanbad News:बीसीसीएल एएमपी कोलियरी के संजय उद्योग में कार्यरत डोजर ऑपरेटर मोदीडीह निवासी राकेश कुमार की शिकायत पर बरोरा पुलिस ने मुखिया पति समेत सात लोगों पर मामला दर्ज किया है. प्राथमिकी में अपर मंदरा निवासी मुखिया पति शंकर बेलदार, विमल पासवान, माथाबांध निवासी नीरज चौहान, खोखीबीघा निवासी अनीश चौहान, शनि चौहान, प्योर बरोरा निवासी मनोज चौहान व मंदरा निवासी डिगन चौहान आदि पर गाली-गलौज करने, हथियार के बल पर मारपीट कर रंगदारी मांगने व फायरिंग करने तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायत में कहा है कि नौ सितंबर को ओबी डंप में डोजर चलाने के दौरान आरोपियों ने फायरिंग कर मारपीट की तथा धमकी देते हुए कहा कि कंपनी से 5 लाख रंगदारी नहीं मिलने पर काम पर नहीं आने अन्यथा बुरा परिणाम की धमकी दी. बरोरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना सोमवार शाम की है. इधर, मुखिया पति शंकर बेलदार ने आरोप को निराधार बताते हुए इसे साजिश बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है