25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : वंदे भारत ट्रेन की सुविधाओं की जानकारी साझा करेने के लिए यू-ट्यूबरों की तलाश

DHANBAD NEWS : 15 सितंबर को अलग-अलग मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.

धनबाद स्टेशन और गोमो स्टेशन होकर एक-एक वंदे भारत एक्सप्रेस चलने वाली है. 15 सितंबर को अलग-अलग मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इसी कार्यक्रम को लेकर रेलवे की ओर से अलग-अलग तैयारी चल रही है. वंदे भारत ट्रेन की सुविधाओं की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक साझा करने के लिए यू-ट्यूबरों को खोजा जा रहा है. यूट्यूबर सुविधाओं का वीडियो बना कर अपने चैनल पर जारी करेंगे.

क्या है ट्रेन की विशेषताएं :

ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील ट्रेनसेट, यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनसेट में दुर्घटना-रोधी विशेषताएं, जीएफआरपी पैनलों के साथ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ इंटीरियर, एयरोडायनेमिक बाहरी लुक, मॉड्यूलर पेंट्री, दिव्यांगों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय, स्वचालित बाहरी यात्री दरवाजे, सेंसर आधारित इंटर कम्युनिकेशन डोर, अंतिम दीवार पर दूर से संचालित अग्नि अवरोधक दरवाजे, एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गयी गंध रहित शौचालय प्रणाली, लोको पायलट के लिए शौचालय, प्रथम एसी कार में गर्म पानी से स्नान, यूएसबी चार्जिंग प्रावधान के साथ एकीकृत रीडिंग लाइट, सार्वजनिक घोषणा और दृश्य सूचना प्रणाली, सामान रखने के लिए बड़ा लेज रूम. लंबे रूट पर संचालित होने पर इसका ज्यादा फायदा यात्रियों को मिल पाता.

दोनों वंदे भारत चलाने के लिए नोटिफिकेशन जारी, बुकिंग का इंतजार :

धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और गोमो होकर चलने वाली पटना-टाटा नगर वंदे भारत एक्सप्रेस का नोटिफिकेशन बोर्ड ने जारी कर दिया है. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. हालांकि ट्रेन कब से चलेगी इसकी तिथि अभी तक जारी नहीं की गयी है और ना ही वंदे भारत में सीटों की बुकिंग शुरू हो पायी है. यात्री को बुकिंग शुरू होने का इंतजार है.

टाटानगर-पटना वंदे भारत :

टाटा नगर-पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस आठ कार्स के साथ चलेगी. ट्रेन संख्या 20893 टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5.30 बजे टाटा नगर से प्रस्थान करेगी. चांडिल में सुबह 6, मुरी में 7.13 बजे, बोकारो में 8.08 बजे, गोमो में 8.53 बजे, पारसनाथ में 9.05 बजे, कोडरमा में 9.53 बजे, गया में 11.05 बजे और पटना में 12.45 बजे आयेगी. टाटा नगर से कोडरमा तक हर स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव होगा. गया में पांच मिनट ठहराव होगा. पटना से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान करेगी. गया में 3.30, कोडरमा में 4.38, पारसनाथ में 5.43, गोमो में 5.48, बोकारो में 6.45, मुरी में 7.23, चांडिल रात 8.23, टाटानगर रात 9.30 बजे आयेगी.

हावड़ा-गया वंदे भारत :

हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस को 16 कार्स के साथ चलाया जायेगा. ट्रेन संख्या 22303 हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6.50 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी. दुर्गापुर में सुबह 8.28 बजे, आसनसोल में 8.53 बजे, धनबाद में 9.43 बजे, पारसनाथ में 10.13 बजे, कोडरमा में 10.58 बजे और गया में 12.30 बजे पहुंचेगी. हर स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव होगा. ट्रेन संख्या 22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस गया से दोपहर 3.15 बजे प्रस्थान करेगी. कोडरमा में शाम 4.15 बजे, पारसनाथ में 5.15 बजे, धनबाद में 6 बजे, आसनसोल में 6.48 बजे, दुर्गापुर में 7.11 बजे और हावड़ा में रात 9.05 बजे पहुंचेगी.

गोमो होकर चलेगी गोंदिया-पटना-गोंदिया पूजा स्पेशल :

त्योहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. गोमो होकर भी गोंदिया-पटना-गोंदिया स्पेशल चलेगी. ट्रेन संख्या 08897 व 08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया पूजा स्पेशल दुर्ग-रायपुर-बिलासपुर- राउरकेला-रांची के रास्ते चलेगी. ट्रेन संख्या 08897 गोंदिया-पटना पूजा स्पेशल तीन नवंबर व चार नवंबर को गोंदिया से 11.20 बजे खुलकर अगले दिन रात 01.35 रांची, सुबह 04.50 बजे नेसुब गोमो, 06.05 बजे कोडरमा, 07.50 बजे गया एवं 09.20 बजे जहानाबाद रूकते हुए 11.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 08898 पटना-गोंदिया पूजा स्पेशल चार व पांच नवंबर को पटना से दोपहर 12.30 बजे खुलकर 1.20 बजे जहानाबाद, 2.20 बजे गया, 3.58 बजे कोडरमा, 6.00 बजे नेसुब गोमो व रात 9.25 बजे रांची रुकते हुए अगले दिन दोपहर 2.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 10 व साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें