29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news : धूप-छांव के बीच खिलाड़ियों ने दिखाया दम

जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंडर-19 बालक व बालिका कबड्डी, अंडर-19 बालक व बालिका वॉलीबॉल, शतरंज, योगा का आयोजन हुआ.

धनबाद.

जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंडर-19 बालक व बालिका कबड्डी, अंडर-19 बालक व बालिका वॉलीबॉल, शतरंज, योगा का आयोजन हुआ. गुरुवार को सुबह से ही धूप खिली हुई थी. इससे खिलाड़ी गर्मी से परेशान रहे. मैदान में खिलाड़ियों के पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं थी. चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा.

अव्यवस्था के कारण परेशानी:

खेलो झारखंड प्रतियोगिता को लेकर मैदान में किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गयी है. ना पीने का पानी था और ना मेडिकल की कोई व्यवस्था थी. ऐसे में खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो रही है.

खेल का परिणाम :

ट्रैक इवेंट में 3000 मीटर रेस में बलियापुर प्रखंड के राहुल कुमार महतो प्रथम, झारिया प्रखंड के बिट्टू कुमार द्वितीय एवं तोपचांची प्रखंड के शोएब अंसारी तृतीय स्थान पर रहे. अंडर 17बालिका वर्ग में झारिया की मोनिका कुमारी, तोपचांची की आरती कुमारी और पूर्वी टुंडी प्रखंड की अनिशा क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही.वहीं अंडर 17 बालिका वर्ग वॉलीबॉल में बलियापुर विजेता एवं निरसा उपविजेता बना. अंडर 17 बालिका वर्ग कबड्डी में पूर्वी टुंडी विजेता बना. प्रतिभागियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी नीशु कुमारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी ने मेडल ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. आयोजन में एडीपीओ विजय कुमार, एपीओ प्रदीप रवानी, रमन कुमार, जय होरो, घनश्याम दुबे, हरेंद्र गुप्ता, दिलीप कुमार, राजू साव आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें