27 सितंबर को प्रकाशित की जायेगी मेघा सूची22 अक्तूबर को वितरित की जायेगी नियोजन पत्रवरीय संवाददाता, भागलपुरजिले के विभिन्न प्रखंडों, नगर पंचायतों व नगर परिषदों में विकास मित्र के रिक्त पद भरे जायेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जाने लगी है.आवेदन आमंत्रित किया गया है. विकास मित्रों की बहाली जाति बाहुलता के आधार पर होगी. जगदीशपुर के जमनी, नाथनगर के विशनरामपुर, शाहकुंड के किशनदासपुर व अमखोरिया, सबौर के ममलखा, नगर निगम भागलपुर के वार्ड नंबर-51 एवं गोराडीह के तरछा-दामुचक के लिए विकास मित्रों की बहाली होगी. 17 से 23 सितंबर तक आवेदन लिया जायेगा. 27 सितंबर को मेघा सूची प्रकाशित की जायेगी. 01 अक्तूबर को चयन समिति की बैठक होगी. 07 अक्तूबर को चयन सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. 08 से 14 अक्तूबर तक आपत्ति प्राप्त किया जायेगा. 15 से 18 अक्तूबर तक आपत्ति निराकरण कर नियोजन सूची का प्रकाशन होगा. 22 अक्तूबर को नियोजन पत्र वितरित की जायेगी.
नगर आयुक्त से कंप्यूटर ऑपरेटराें के वेतन की जांच कराने की मांग
नगर आयुक्त से कंप्यूटर ऑपरेटराें के वेतन की जांच कराने की मांग महादलित परिसंघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार हरि ने की है. उन्हाेंने नगर आयुक्त काे पत्र देकर कहा है कि वेतन भुगतान एवं नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता हुई है. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प में यह 2018 से ही तय है कि बेल्ट्राॅन के जरिए नियुक्ति हाेनी है. वहीं से कंप्यूटर ऑपरेटर निगम में दिए जाएंगे, लेकिन यहां अपनी मर्जी से सभी काे रख लिया गया है. पूर्व में भी कई बार स्थायी समिति एवं सामान्य बाेर्ड की बैठक में इस मुद्दे पर पार्षदाें ने भी मुद्दा उठाया था, जिसमें किसी काे 12 हजार ताे किसी काे 20 हजार व किसी काे 30 हजार तक भुगतान किया जा रहा है. इसकी काॅपी नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव काे भी दी गयी है. दरअसल, कुछ ऑपरेटराें काे माैखिक रूप से सफाईकर्मी के रूप में भी बहाल किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है