Bihar Accident News: बक्सर में चक्की ओपी थाना क्षेत्र के चक्की डुमरी मुख्य पथ पर शुक्रवार की अहले सुबह साइकिल सवार एक सब्जी विक्रेता की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों एवं ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
यह घटना चक्की डुमरी मुख्य पथ पर पचपेड़ा बरगद के समीप हुआ है. मृतक की पहचान बेयासी गांव के कृपा राय के डेरा निवासी तारकेश्वर शर्मा के रूप में की गई है.
मृतक साइकिल से सब्जी लाने जा रहा था मंडी
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो यह घटना चक्की-डुमरी मुख्य पथ पर पंचपेड़ा बरगद के समीप हुई है. मृतक साइकिल से सब्जी लाने नया भोजपुर सब्जी मंडी जा रहा था. घटना शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है. लोगों का कहना है कि दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले चक्की-डुमरी मुख्य सड़क की स्थिति कई सालों से जर्जर होने के चलते इसपर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.
Also Read: बक्सर में ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 50 भेड़ों की मौत, ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा
पुलिस ने क्या कहा?
घटना के संबंध में चक्की ओपी थाना प्रभारी संजय पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मृतक की पहचान बेयासी गांव के कृपा राय के डेरा निवासी तारकेश्वर शर्मा के रूप में की गई है.
पटना में गंगा में डूबने से युवक की गई जान, पेड़ पर चढ़कर रिल्स बनाने के दौरान हुआ हादसा