Bihar News: मुजफ्फरपुर में सियार का आतंक अभी भी जारी है. मनियारी नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता के विशुनपुर गिद्धा, चकभीखी, सीवन पट्टी के विभिन्न झाड़ियों में सियार को हर रात देखे जाने से नगरवासी डरे सहमे हुए हैं. जख्मी पीड़ितों के अनुसार सियार अभी भी विभाग व लोगों की पहुंच से दूर कहीं छिपा है. प्रतिदिन रात्रि में सियार के दिखने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण लाठी-भाला के साथ खदेड़ना शुरू कर देते हैं. अपने घर सियार को पहुंचने की अंदेशा में घर पर रखवाली कर रतजगा कर रहे हैं.
ग्रामीण के हाथ की उंगली चबायी
सियार के हमले में चकभिखी निवासी किशुनदेव पासवान अपने हाथ की एक अंगुली गवां बैठे हैं. पीड़ित परिजनों ने बताया कि शौच के दौरान खूंखार सियार ने पीड़ित पर हमला कर दिया था. मुख्य पार्षद ने बताया कि इलाज के लिए पैसा नहीं होने के कारण अस्पताल नहीं जाकर घर पर ही जख्मी अंगुली का इलाज करता रह गया जिससे उसका इंफेक्शन बढ़ता चला गया. ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर पीड़ित को अस्पताल भेजा. चिकित्सकों ने इलाज के दौरान एक हाथ की अंगुली निकाल दिया है. ग्रामवासियों को सियार के हमले से बचने को लेकर सभी बस्तियों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
ALSO READ: बिहार में नेपाली नागरिक बताकर हटाए गए मुखिया को हाईकोर्ट ने लौटायी कुर्सी, चुनाव आयोग का आदेश रद्द
वन विभाग की टीम कर रही कैंप
वन्य विभाग के एनिमल हैंडल शशि शेखर ने बताया कि टीम लगातार कैंप कर रही है. वही खूंखार सियार को पकड़ने को लेकर सर्च अभियान जारी है.बता दें कि मुजफ्फरपुर में सियार के आतंक से लोग सहमे हुए हैं. मुशहरी और कुढनी प्रखंड में आधा दर्जन से अधिक गांवों में सियार से लोग दहशत में हैं.
सियार के आतंक से लोगों में खौफ
कुढ़नी के चैनपुर वाजिद पंचायत में एक मासूम पर भी सियार ने हमला बोल दिया था. लोग खुद रतजगा करके पहरा दे रहे हैं. पुरशोत्मपुर गांव में एक आदमखोर सियार को लोगों ने मार गिराया था. करीब 20 लोगों को सियार ने यहां काटकर जख्मी कर दिया था. जगह-जगह पर वन विभाग ने पिंजड़ा लगा रखा है लेकिन सियार इसमें नहीं फंस रहा.