Ration Scam : राशन भ्रष्टाचार मामले में फिर सक्रिय हुआ ईडी. मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता, कल्याणी, जयनगर, मेदिनीपुर समेत 7 जगहों पर ईडी की तलाशी कार्रवाई चल रही है. ईडी ने शुक्रवार को कोलकाता में एक चावल व्यापारी के घर पर भी तलाशी अभियान चलाया. यह कार्रवाई भवानीपुर थाना क्षेत्र के चक्रबेरिया दक्षिण निवासी लोहा साव नामक राशन डीलर के घर पर की गई.
राशन भ्रष्टाचार मामले की जांच जारी
ईडी ने जयनगर के बहादुबाजार स्थित एक चावल गोदाम में छापेमारी की. केंद्रीय बलों ने गोदाम को घेर लिया. जांच एजेंसी ने गोदाम के अंदर तलाशी ली. ईडी ने देगंगा में एक सहकारी समिति पर भी छापा मारा. केंद्रीय जांच एजेंसी ने राशन भ्रष्टाचार मामले में बकीबुर रहमान को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ के बाद राज्य के तत्कालीन प्रभावशाली मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का नाम सामने आया. मंत्री को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बकीबुर रहमान को फिलहाल जमानत मिल गई है. हालांकि, राशन भ्रष्टाचार मामले की जांच जारी है. इस दिन ईडी ने पूरे राज्य में फिर से अभियान चलाया.
Also Read : सीताराम येचुरी के निधन पर ममता बनर्जी ने जताया शोक