17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghost stories of GP Block: भारत के डरावने भूतिया स्थानों में से एक मेरठ का जीपी ब्लॉक की रहस्यमय कहानियां

Ghost stories of GP Block: जानिए जीपी ब्लॉक, मेरठ के बारे में, जिसे भारत के सबसे डरावने स्थलों में गिना जाता है। इस खंडहर भूत बंगले की रहस्यमय कहानियाँ और भूतिया गतिविधिया इसे एक अनोखा और डरावना स्थान बनाती हैं.

Ghost stories of GP Block: भारत में कई स्थान ऐसे हैं जो अपनी भूतिया कहानियों के लिए प्रसिद्ध हैं। मेरठ का जीपी ब्लॉक इनमें से एक है. यह स्थान आज भी लोगों की कल्पनाओं और डरावनी कहानियों का हिस्सा बना हुआ है. माल रोड पर स्थित यह इमारत, जिसे लोग भूत बंगले के नाम से जानते हैं, आज एक खंडहर बन चुकी है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि आखिरभूत बंगला क्यों कहा जाता है.

जीपी ब्लॉक की रहस्यमय कहानियां

जीपी ब्लॉक का इतिहास काफी दिलचस्प है. यह बंगला कभी उस इलाके की शान हुआ करता था, लेकिन आज इसकी स्थिति जर्जर हो चुकी है. यहां के स्थानीय लोग बताते हैं कि इस बंगले में लाल रंग की साड़ी पहने एक महिला की आत्मा भटकती है. कई लोगों ने यहां उस महिला को देखा है, जो कभी बिल्डिंग के ऊपर तो कभी नीचे दिखाई देती है. इन घटनाओं ने इस स्थान को भूतिया मान्यता दिला दी है. इसी प्रकार, कुछ लोग यह भी दावा करते हैं कि उन्होंने यहां चार लड़कों को देखा है जो धीमी मोमबत्ती की रोशनी में बीयर पी रहे थे. इन अजीबो-गरीब घटनाओं की वजह से लोग अब इस बंगले के अंदर जाने से बचते हैं.

जीपी ब्लॉक की वर्तमान स्थिति

जीपी ब्लॉक, मेरठ कैंट एरिया में माल रोड से करीब 650 मीटर अंदर स्थित है. साल 1950 से यह बंगला खाली पड़ा है और आज भी सन्नाटे की खामोशी से घिरा रहता है. खंडहर बन चुके इस बंगले के आसपास भी लोग भटकने से डरते हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां की रहस्यमय गतिविधियों ने इस स्थान को भारतीय भूतिया स्थलों की लिस्ट में शुमार कर दिया है.

Also Read: Bhangarh Fort: भानगढ़ किला भारत का सबसे रहस्यमय किला और इसके भूतिया श्राप की कहानियां

Also Read: Pitru Paksha: पितृ पक्ष में कौवे को भोजन देने की परंपरा क्यों है इतना महत्वपूर्ण?

देश के 10 सबसे डरावने स्थलों में शामिल

इंटरनेट पर यह भूत बंगला देश के 10 सबसे डरावने स्थानों में शामिल हो चुका है. कई वेबसाइटों पर इसे भूत बंगले के नाम से जाना जाता है. इस स्थान की रहस्यमय स्थिति और इसके बारे में फैल रही कहानियों ने इसे एक विशेष स्थान दिलाया है.

क्यों हैं लोग डरते?

जीपी ब्लॉक की भूतिया कहानिया और इसके खंडहर बनने के कारण स्थानीय लोग इससे दूरी बनाए रखते हैं। लाल साड़ी पहने महिला की आत्मा और अंदर बीयर पीते लड़कों की कहानिया लोगों के मन में डर पैदा करती हैं. इसी डर के चलते लोग दिन हो या रात, इस स्थान पर जाने से कतराते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें