प्रतिनिधि, बनमनखी. बीते शाम धरहरा चकला भुनाई पंचायत मुस्लिम टोला वार्ड 1 में शॉट सर्किट से आग से 27 परिवारों के घर जलकर राख हो गये थे. सांसद पप्पू यादव की ओर से एक शिष्टमंडल ने अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण किया. सांसद समर्थक गोपाल सिंह ने बताया कि सांसद पप्पू यादव अभी फिलहाल पूर्णिया से बाहर हैं. सांसद के निर्देशानुसार अग्निपीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री बांटी गयी. मौके पर जिला निगरानी कमिटी अध्यक्ष संजय सिंह,पूणिया नगर सांसद प्रतिनिधि दिवाकर चौधरी, लोकसभा प्रभारी आर्यन ओम, दिलीप यादव,सहुरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शालीग्राम ऋषिदेव, विजय यादव, दीपक यादव, मो. मेहताब खान, गौरव आनंद,नटवर झा, मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, मो. गफ्फार, सुमित यादव, अनिल आनंद, अवधेश यादव आदि उपस्थित थे. फोटो परिचय:- 13 पूर्णिया 19- राहत सामग्री बांटता शिष्टमंडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है