22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तरीय विज्ञान ड्रामा 2024 का हुआ आयोजन, उमवि केसकट्टा ने प्राप्त किया पहला स्थान

प्रखंडों से चयनित बच्चों ने उप विषय पर विज्ञान ड्रामा के माध्यम से प्रस्तुत किया.

सुपौल समग्र शिक्षा अभियान के सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक राजीव कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विज्ञान ड्रामा 2024 का आयोजन किया गया. इस वर्ष का मुख्य विषय मानव कल्याण हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का उपयोग एवं उप विषय पानी : वैश्विक समस्या, कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं समाज, आपदा प्रबंधन के लिए आधुनिक तकनीक, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा जलवायु परिवर्तन एवं उसका प्रभाव है. इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों से चयनित बच्चों ने उप विषय पर विज्ञान ड्रामा के माध्यम से प्रस्तुत किया. जिला समन्वयक श्री कुमार ने कहा कि विज्ञान ड्रामा को एक शैक्षिक उपकरण के रूप में उपयोग करें. जिससे बच्चों में मनोरंजन के साथ व्यक्तिगत और सामाजिक विकास भी होगा. साथ ही बच्चों में विज्ञान के सिद्धांतों, तथ्यों, खोजने या वैज्ञानिक घटनाओं को रचनात्मक तरीके से समझने में मदद मिलता है. जिला कार्यक्रम का पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा अरविंद कुमार ने सभी बच्चों को शुभकामना दिया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय केसकट्टा पिपरा ने प्राप्त किया, जो प्रमंडल स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में भाग लेगा. इस कार्यक्रम में शिक्षक नरेंद्र सिंह यादव ने बच्चों को अपने छात्र जीवन का उदाहरण देकर उत्साहित किया. प्रतियोगिता में ज्योति सिंह, अभिषेक कुमार, मिथिलेश कुमार समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन उच्च माध्यमिक विद्यालय निर्मली बसंतपुर के शंकर कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें