कटिहार. समाहरणालय स्थित एनआइसी सभागार में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में राजस्व विभागीय संबंधी कार्यों एवं संबंधित विभागों के जमीन अधिग्रहण को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. इस बैठक में डीएम ने राजस्व विभागीय कार्यों को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों से पंचायत सरकार भवन, भू-लगान वसूली, सैरात, ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन, आधार सीडिंग, अभियान बसेरा दो, ई-मापी, पॉवर सब-स्टेशन, ऑनलाइन एलपीसी, म्यूटेशन, स्वास्थ्य उप केंद्र, खेल मैदान, पशु चिकित्सालय, सुधा डेयरी, मत्स्य बाजार के लिए भूमि उपलब्ध कराने तथा उपलब्ध भूमि का सीमांकन कराने को लेकर अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा की. साथ ही सरकारी भूमि की इन्ट्री, अंचल स्तर पर लंबित मामले, पंचायत सरकार भवन निर्माण, अंचलवार पावर सब-स्टेशन का निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने, अंचल स्तर पर अन्य लंबित मामले की विस्तृत चर्चा करते हुए जानकारी ली गयी तथा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर अंचलाधिकारी के द्वारा जमीनों को चिन्हित करते हुए संबंधित विभागों को रिपोर्ट सौंपने एवं जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आदेश दिया है. बैठक में डीएम के साथ-साथ अपर समाहर्ता सुमन प्रसाद साह एवं अन्य संबधित पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी जुड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है