21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में नो इंट्री का पालन नहीं होने व सड़क पर दुकान सजने से हर रोज लग रहा जाम, लोगों की बढ़ी है परेशानी

सब्जी विक्रेताओं को अबतक शेड में स्थापित नहीं करवाया जा सका है

निर्मली नगर पंचायत की सड़कों पर दर्जनों दुकानें रोज सजने एवं अवैध पार्किंग से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. अवैध तरीके से सड़क पर ही पार्किंग के कारण रोज जाम की समस्या लोगों को झेलनी पड़ती है. लेकिन विभागीय स्तर पर समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. नगर में विधिवत रूप से नो इंट्री भी लागू हुई थी. इस दौरान शहर की सड़कों पर जाम की समस्या भी लोगों को नहीं झेलनी पड़ती थी. यहां तक कि निर्मली के लक्ष्मी नारायण मंदिर से उत्तर सब्जी विक्रेताओं के लिए छत वाला शेड का निर्माण नगर पंचायत निर्मली के द्वारा लाखों की लागत से करवाया गया. किन्तु सब्जी विक्रेताओं को अबतक शेड में स्थापित नहीं करवाया जा सका है. वहीं, गत वर्ष 2020 में कोरोना काल के कारण कुछ दिनों के लिए निर्मली से नो इंट्री को तत्काल प्रभाव से कुछ दिनों के लिए खोल दिया गया था. उसके बाद से अब तक निर्मली में नो इंट्री और जाम की समस्या के निदान को लेकर नगर प्रशासन के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं हो रही है. दिलचस्प बात यह है कि निर्मली के मेन रोड, बैंक ऑफ इंडिया रोड, पोस्ट ऑफिस रोड सहित विभिन्न सड़क मार्गों पर जाम में पुलिस-प्रशासन की गाड़ियां भी फंस जाती है. अधिकारियों की गाड़ियों को भी जाम से निकलने में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ती है. बावजूद प्रशासनिक स्तर से इस मामले में कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो रही है. इतना ही नहीं अब प्रशासनिक अमला को निष्क्रिय देख निर्मली की सड़कों पर अतिक्रमण भी शुरू है. नाली के बाहर व सड़क पर दुकान लगाने पर जुर्माने का भी प्रावधान है. लेकिन न तो यहां अवैध पार्किंग के खिलाफ कोई कार्रवाई हो रही है और ना ही अतिक्रमणकारियों के प्रति विभाग सख्त दिख रहा है. प्रशासन को उदासीन देख अतिक्रमणकारियों के अलावे आमलोग भी अब जहां मर्जी बीच सड़क पर भी काफी देर तक वाहनों को पार्क कर देते हैं. लिहाजा आवाजाही में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें