गया. एएनएमएमसीएच की इमरजेंसी बिल्डिंग के बाहरी हिस्से पर बाहर में 30 वर्ष पुराना हड़कड़ंक का विशाल पेड़ गिर गया. इसमें दबकर एक युवक की मौत हो गयी, तो एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके अलावा कई लोगों को चोटें आयी हैं. घटना गुरुवार की रात करीब 1:30 बजे की बतायी जाती है. मृतक वजीरगंज के जमुआवां के रहनेवाले मोहम्मद इमामन का 25 वर्षीय बेटा मोहम्मद तसब्बर था. घायल की पहचान बोधगया के अहियापुर की रहनेवाली वैजयंती देवी के रूप में की गयी है. महिला अपनी बहू को बीमार अवस्था में यहां लेकर आयी थी. बहू को भर्ती कराने के बाद बाहर टहल रही थी. इस बीच ही पेड़ की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, युवक अपनी मां को बुखार व पेट दर्द को लेकर गुरुवार के दोपहर को एएनएमएमसीएच के इमरजेंसी में भर्ती कराया था. जहानाबाद में खिलौना बेच कर मां की बीमारी की बात सुनी, तो सीधे अस्पताल आ गया. रात में वह अपनी मां के लिए रात में बहार लगे नल से पानी लाने गया. कई लोगों को हल्की चोटें लगी हैं, तो थोड़ा बहुत इलाज कराकर घर चले गये. मृतक के एक परिजन ने बताया कि युवक के तीन बच्चे पहले से हैं और पत्नी आठ माह की गर्भवती है. अब बच्चाें को देखनेवाला कोई नहीं बचा है. मुआवजे के नाम पर अब तक कोई सटीक जानकारी नहीं दी जा रही है.
रात में एकाएक लगा कि गिर गयी इमरजेंसी बिल्डिंग
गुरुवार की देर रात लगा कि बहुत तेज आवाज के साथ इमरजेंसी बिल्डिंग ही गिर गयी. पेड़ गिरते ही मरीज व परिजन दोनों ही आवाज सुन कर भागने लगे. पूरे इमरजेंसी वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. हर कोई चिल्लाने लगा. किसी की बात कोई सुनने वाला नहीं दिख रहा था. सूचना पर पहुंचे अस्पताल उपधीक्षक डॉ एनके पासवान ने अस्पताल की व्यवस्था को सामान्य करवाया. उपाधीक्षक ने बताया कि युवक के घायल होने के बाद इलाज के दौरान कुछ घंटों में ही उसकी मौत हो गयी. पेड़ को हटवाने के लिए नगर निगम का सहयोग लिया गया है. जेसीबी वहां से मिलने के बाद टहनियों को किनारे किया गया.
मुआवजे के लिए जिला प्रशासन को किया जा रहा सूचित
वजीरगंज के युवक की जान अचानक गिरे पेड़ में दबने के कारण हुई है. घटना अस्पताल परिसर में घटी है. यहां से जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन को मुआवजा के लिए सूचित कर दिया जा रहा है. युवक बहुत ही गरीब परिवार से आता है. घटना पूरी तौर से अचानक हुई है. इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं मना जा सकता है. ऐसे इमरजेंसी प्रभारी से इस बारे में रिपोर्ट मांगी गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.डॉ केके सिन्हा, अधीक्षक, एएनएमएमसीएच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है