24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देते तीन ठग गिरफ्तार, 8.21 लाख नकद जब्त

जामताड़ा साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना पर साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से 8 लाख 21 हजार रुपये नकद, दो बाइक सहित अन्य सामान जब्त किया है. एसपी एहतेशाम वकारिब ने जामताड़ा साइबर थाना में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जामताड़ा थाना क्षेत्र के झरनापाड़ा और तिलाबाद गांव में साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देने की सूचना मिली. इसके बाद साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक जयंत तिर्की और अन्य पुलिसकर्मियों ने छापेमारी की. इस दौरान मिहिजाम थाना क्षेत्र के बेवा गांव के सूरज दास और सुमित पाल को साइबर अपराध करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. इन दोनों की निशानदेही पर तिलाबाद गांव स्थित राहुल कुमार रवानी के घर से पुलिस ने 8 लाख 21 हजार रुपये नकद जब्त किया है. एसपी ने बताया कि आठ मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड, सात एटीएम कार्ड, दो पासबुक, एक चेक बुक, दो पैन कार्ड और दो बाइक जब्त किया गया है. बताया कि इन तीनों आरोपियों का मुख्य पेशा एक्सिस बैंक के क्रेडिट-डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर लोगों को झांसे में लेना और उनसे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करना था. साथ ही माय जियो एप से फोन-पे में 999 रुपये का कैश बैक का मैसेज भेजते हैं. ग्राहक को एसेप्ट करने के लिए बोलते हैं जैसे ही एसेप्ट होता है तो इनके माय जियो एप में पैसा आ जाता है. उक्त पैसे को ये रिचार्ज में खपत करते हैं. ये लोग झारखंड, बंगाल, बिहार और अन्य पड़ोसी राज्यों में ठगी करते थे. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इनसे जुड़े नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. मौके पर साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें