12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चहारदीवारी निर्माण में अनियमितता का आरोप

ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश

फोटो-10- निर्माणाधीन चहारदीवारी में प्रयोग उजला बालू. प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के सरकार भवन परिसर में निर्माणाधीन चहारदीवारी निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण के कार्य में तीन नंबर का ईंट व सीमेंट का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. वहीं उजला बालू में सीमेंट भी गुणवत्ताविहीन देने का आरोप लगाया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीण संतोष मेहता, प्रमोद मेहता, सिंटू मेहता, मिथिलेश मेहता, गजेंद्र मेहता, सिंटू यादव, ललित मोहन यादव बताते हैं संवेदक द्वारा निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. सरिया की गुणवत्ता भी सही प्रतीत नहीं हो रहा है. जिससे निर्माण कार्य पूर्ण होने के कुछ हीं दिनों में ध्वस्त हो जाएगा. बताया इससे पूर्व भी चहारदीवारी का निर्माण कराया गया जो कुछ ही दिनों में एक साइड से ध्वस्त होकर गिर गया. जबकि निर्माणाधीन दीवार की बीम भी झुक गयी है. निर्माण स्थल पर लगाये गये योजना का शिलापट्ट पर प्राक्कलित राशि 7,45,670 अंकित है व पंचायत सचिव सनम उरांव की देखरेख में अभिकर्ता ग्राम पंचायत राज खूटहा बैजनाथपुर के द्वारा किया जा रहा है. जिस निर्माण के कार्य में दोयम दर्जे का ईंट व सीमेंट का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. वहीं बालू में सीमेंट भी काफी कम मात्रा में दिया जा रहा हैं. जिससे चहारदीवारी निर्माण के गुणवत्ता में कमी आ रही है. जिससे आगे चलकर जानमाल के भारी नुकसान का आशंका बताया जा रहा है. निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर पंचायत सचिव सनम उरांव को बार-बार फोन पर संपर्क किया गया जबकि उनका स्विच ऑफ आ रहा है. ————– त्योहार स्पेशल ट्रेन का नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग फोटो-11-नरपतगंज रेलवे स्टेशन मास्टर को आवेदन देते. प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज रेलवे स्टेशन अमान परिवर्तन के बाद पहली बार फारबिसगंज- नरपतगंज-दरभंगा होकर कटिहार से अमृतसर के बीच लंबी दूरी के लिए शुरू की जा रही है. इस त्योहार स्पेशल ट्रेन का नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं देने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन 05736/35 का संचालन 18 सितंबर से शुरू किया जा रहा है. यह ट्रेन हर बुधवार को कटिहार से रवाना होगी व अमृतसर से शुक्रवार को वापस लौटेगी. जो कटिहार से चलकर पूर्णिया, फारबिसगंज, नरपतगंज ललितग्राम, सरायगढ़, दरभंगा होते हुए अमृतसर पहुंचेगी. स्थानीय युवाओं में विवेक भगत, विशेष कुमार ठाकुर, बबलू राय , दीपक देव, राहुल राय सहित अन्य ने कहा कि नरपतगंज के लोग लंबे समय से लंबी दूरी की ट्रेन की मांग कर रहे थे. घोषणा के बाद अमृतसर जैसे बड़े शहर के लिए सीधी ट्रेन सेवा से लोगों को रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सुविधा मिलने की उम्मीद थी. लेकिन रेलवे की इस अनदेखी उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. इस क्षेत्र के यात्रियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए रेलवे प्रशासन से उक्त ट्रेन का नरपतगंज स्टेशन पर ठहराव की मांग की है. लोगों ने स्थानीय सांसद व विधायक से भी इस मुद्दे को रेलवे के उच्चाधिकारियों के समक्ष उठाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें