Bihar News: बिहार के नवादा में हिरणों का शिकार करने का मामला सामने आया है. जंगली क्षेत्रों में आए दिन वन्य प्राणियों का निर्मम तरीके से शिकार कर दिया जा रहा है, जिससे वन्यजीवों के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है.
वन विभाग ने बरामद किया
वन विभाग के कर्मियों ने जंगल से हिरण के सींग को बरामद किया है. जंगल में सींग मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. हिरण के सींग मिलने से कई तरह की अफवाहें उड़ रही है. सींग बरामद होने की सूचना मिलने पर वन विभग की टीम जमुनदाहा जंगल पहुंची. वन विभाग की टीम ने हिरण के सींगों को जब्त कर लिया है.
Also Read: बिहार के इस जिला को मिल सकती है बड़ी सौगात, हवाई अड्डा के लिए चिन्हित हुए ये तीन स्थान
लगातार छापामारी जारी है
इस मामले में रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से आए आदिवासी मजदूरों द्वारा हिरण का शिकार किया जा रहा है. सूचना के आलोक में वन विभाग के कर्मियों को जमुनदाहा पीएफ के पास भेजा गया और हिरण के सींग को जब्त कर वन विभाग रजौली लाया गया है. हिरण के शिकार में शामिल को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. बहुत जल्द ही हिरण के अवैध शिकार में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.